spot_img
Saturday, December 6, 2025

महिला अध्यक्ष को सीईओ ने फोन पर दी धमकी, ‘गोली कहीं भी चल सकती है..’ Audio Virul

- Advertisement -spot_img

 

हिन्द शिला ( सतना):- मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन में जनपद अध्यक्ष व जनपद सीईओ के बीच चल रहा विवाद अब धमकियों तक पहुंच गया है। जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने महिला जनपद अध्यक्ष माया पांडेय को रात में फोन कर गोली मारने की धमकी दी है ! जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस धमकी के बाद जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से जनपद सीईओ ओपी अस्थाना की शिकायत भी की है।

गोली मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल

जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया पांडेय को फोन कर उनके पति द्वारा इधर उधर शिकायत करने की बात कहते हुए कहा कि अगर दुश्मनी ही करनी है तो ठीक से की जाए। अभी अपन तो क्या है ? अध्यक्ष और सीईओ की तौर पर बात कर रहे थे। अगर दुश्मनी करना है तो मुझे दिक्कत नहीं है। अब दुश्मनी में तो कुछ भी हो सकता है। कहीं गोली भी चल सकती है। कहीं भी कुछ भी हो सकता है। ठीक है न तो… वहां बता दीजिए….मेरी जिंदगी अगर बर्बाद करेंगे तो सामने वाले को मैं एकदम बर्बाद कर दूंगा। मुझे अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है..ठीक है ।

 

जनपद अध्यक्ष ने की शिकायत

सीईओ ओपी अस्थाना के द्वारा धमकी देने के बाद जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से शिकायत की है। जिला पंचायत सीईओ संजना जैन का कहना है कि ये गंभीर मामला है। इस पर कलेक्टर मैहर को एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ रामनगर की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने सहित अमरपाटन सीईओ अस्थाना को जिला पंचायत कार्यालय में अटैच करने और रामनगर सीईओ को जनपद अमरपाटन का प्रभार देने का प्रस्ताव भेजा है। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया पूरे मामले की जांच अमरपाटन एसडीओपी को सौंपी गई है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img

क्या यूपी में नकल करने वाले छात्रों पर NSA लगाने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores
Home
पढ़िए
सुनिए
विडियो
शो