सकल हिंदू समाज केवलारी के तत्वाधान में निकाली जा रही है वाहन रैली
केवलारी। दिनांक 30 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 से बड़े ग्राउंड हनुमान मंदिर केवलारी में विशाल वाहन रैली का आयोजन रखा गया है । आपको बता दें कि यह वाहन रैली बड़े ग्राम हनुमान मंदिर केवलारी से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करेगी इसके पश्चात उक्त खेल मैदान में ही इसका समापन किया जाएगा ।
उक्त वाहन रैली को भव्य बनाने के लिए सकल हिंदू समाज केवलारी के पदाधिकारीयो ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त वाहन रैली में सम्मिलित होने की अपील की है ।


