चंद घंटों में गुम मासूम बच्ची को किया उसके परिजनों के हवाले।
हिन्द शिला( कान्ही वाड़ा):- – कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चुटका में एक बच्ची गुम हो गई थी जिसे पुलिस द्वारा कुछ ही देर में सही सलामत ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी अनुसार चुटका निवासी 06 वर्षीय बच्ची सौम्या उईके पिता सुधीर उईके आज शाम 4 बजे के लगभग अपने घर के पास से खेलते-खेलते गुम हुई थी, जिसकी सूचना परेशान परिजनों ने तत्काल कान्हीवाड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त बच्ची को सही सलामत चुटका के समीपस्थ ग्राम सेलुआ के पास से दस्तियाब कर लिया। कान्हीवाड़ा पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना हो रही है।
इस सराहनीय कार्य में कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे, सब इंस्पेक्टर अंकिता , देवेंद्र मुंशी , कुंदन मुंशी ,मोहसिन खान,नंदू उइके का योगदान रहा।


