पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी परिजनों ने उठाए सवाल !
करन की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच की उठी मांग
हिन्द शिला (केवलारी):-सिवनी जिले के पुलिस थाना उगली अंतर्गत ग्राम मोहबर्रा के निवासी 16 वर्षीय करन नाथ गायधने की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर उसके परिजनों ने सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने करन की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की।
क्या है मामला
ग्राम मोहबर्रा निवासी करन नाथ गायधने का शव 23 फरवरी 2025 को ग्राम कंचनवाड़ा के पास एक कुएं में पाया गया था। करन का एक 21 वर्षीय लड़की के साथ प्रेम संबंध था। लड़की के परिजनों ने करन को धमकी दी थी कि वह उसे दो महीने के भीतर फांसी पर लटका देंगे। इस घटना के बाद 19 फरवरी 2025 को करन की मारपीट हुई थी, और वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। 23 फरवरी को करन नाथ गायधाने का शव कंचनवाड़ा गांव में कुएं में मिला, साथ ही स्कूटी और मोबाइल भी उसी कुएं में बरामद हुआ।
कंचनवाड़ा में हुई मारपीट की घटना !
करन के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजनों द्वारा दी गई धमकी और कंचनवाड़ा में हुई मारपीट की घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, कुएं की गहराई केवल 15 फीट थी और पानी भी ऊपर तक भरा हुआ था, ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर यह दुर्घटना थी, तो करन का मोबाइल उसी कुएं में कैसे मिला। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के अनुसार इसे एक दुर्घटना करार दिया, लेकिन परिजनों का कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य हत्या की ओर इशारा करते हैं। परिजनों ने कहा कि ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की उठी मांग।
मृतक के परिजनों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और संदेहास्पद व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की जाए। अगर यह हत्या है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। परिजनों ने सिवनी कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझें और इस पर शीघ्र कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से सहयोग करने का आश्वासन दिया है, ताकि मामले की सही जांच हो सके और दोषियों को सजा मिल सके।
यह मामला सिवनी जिले में एक गहरी चिंता का विषय बन चुका है, और स्थानीय लोग भी इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।


